योग के किसी भी एग्जाम से संबंधित बुक - वर्तमान समय में योग का अधिक से अधिक प्रचलन बढ़ रहा है, और इसी के अनुसार आज अधिक से ज्यादा छात्रों का झुकाव योग की और बढ़ चला है। इस झुकाव के कारण ही आज छात्र योग के क्षेत्र में अनेकानेक कोर्स भी कर रहे हैं। कोई डिप्लोमा, पी.जी डिप्लोमा, क्यू.सी.आई, एम.ए, एम.एस.सी, या फिर कोई योग से यू.जी.सी. नेट की तैयारी कर रहा है, अब प्रश्न यह उठता है की इन सभी कोर्स से संबंधित सही बुक्स कहाँ मिले? जहाँ से हम योग के किसी भी एग्जाम की अच्छी ढंग से तैयारी कर सकें, तो इसी परेशानी का हल निकालते हुए आज हम आपको एक योगग्रन्थ (E-Book) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो की Yoga And Ayurveda Science - YouTube Channel की ओर से पब्लिश की जा चुकी है।
अगर आप इच्छुक है तो आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस ईबुक को डाउनलोड कर सकते हैं, और अपने सभी एक्साम्स की खास तैयारी कर सकते हैं।
इस ई-बुक में योग सम्बन्धी सभी ग्रंथों के 500+ वस्तुनिष्ठ प्रश्नो को उनके उत्तर सहित दिया गया है, जो की आपके क्यू.सी.आई, पी.जी. डिप्लोमा, बी.ए, बी.एस.सी, एम.ए, एम.एस.सी, यू.जी.सी.नेट, जे.आर.एफ एवं पी.एच.डी सहित सभी योग परीक्षाओं हेतु काफी सहायक सिद्ध होने वाले हैं।
➤ आप योग विषयक किसी भी वीडियो को देखने के लिए चैनल पर जा सकते हैं- क्लिक करें साथ ही योग के किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए योग के बुक स्टोर पर जाएं- क्लिक करें।
0 टिप्पणियाँ